सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी सुनवाई है अयोध्या केस, सबसे लंबा चला था केशवानंद मामला

 


सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी सुनवाई है अयोध्या केस, सबसे लंबा चला था केशवानंद मामला


सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को 40 दिन की बहस और दलीलों के साथ ही अयोध्या मामले में सुनवाई पूरी हो गई। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में 23 दिन में अपना फैसला सुनाएगा। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई 17 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं और उनके सेवानिवृत्त होने से पहले अयोध्या मामले में फैसला आ जाएगा। 


 

साढ़े चार दशक पहले सुप्रीम कोर्ट में एक और महत्वपूर्ण केस की सुनवाई हुई थी, जो 68 दिन तक चली थी। वह मामला था- केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य सरकार। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में सबसे लंबी सुनवाई वाला दूसरा मामला है- अयोध्या जमीन विवाद।